एस. पी. सक्सेना/बोकारो। खान सुरक्षा महानिदेशालय कोडरमा रीजन के खान सुरक्षा निदेशक (डीएमएस) ने 22 सितंबर को बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा कोलियरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीएमएस के साथ संबंधित परियोजना पदाधिकारी, खान प्रबंधन एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार खान सुरक्षा निदेशक कोडरमा रीजन ए के मिश्रा एवं उप निदेशक तेजा ने कथारा कोलियरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीएमएस ने खदानों की स्थिति, सुरक्षा उपायो, एसोओपी, एमओपी से संबंधित गतिविधियों की जानकारी ली।
साथ ही उन्होंने संबंधित परियोजना के पीओ, मैनेजर तथा सेफ्टी अधिकारी को प्रॉपर वेंचिंग सिस्टम, हॉल रोड की स्थिति, कामगारों को आवश्यक सुरक्षा उपकरण की अनिवार्यता सहित अन्य सुरक्षा संबंधि उपायों पर ध्यान देने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर डीएमएस मिश्रा ने अतिथि भवन कथारा में मीडिया से भेंट में कहा कि सुरक्षा उपायों की लगातार मॉनिटरिंग करना और प्रबंधन को सुरक्षा संबंधी उपायों का अनुपालन कराने को लेकर उन्होंने कथारा कोलियरी खदान का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि कई मामलों में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए, जिसका अनुपालन जरूरी है। कुल मिलाकर उन्होंने खदान की स्थिति संतुष्टिपूर्ण बताया।
मौके पर उपरोक्त के अलावा क्षेत्र के महाप्रबंधक हर्षद दातार, स्वांग गोबिंदपुर पीओ डी के गुप्ता, कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी बीके साहू, प्रबंधक गोपाल सिंह मीणा, खदान प्रभारी आर के सिंह, सेफ्टी ऑफिसर अनीश कुमार दिवाकर, अवनीश कुमार, सर्वेयर कृष्ण कुमार, सौरभ कुमार आदि उपस्थित थे।
252 total views, 1 views today