एएडीओसीएम (अमलो) खदान का कंडीशन ठीक नहीं-एन पी देवरी
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम (अमलो) माइंस का 9 अप्रैल को एएडीओसीएम माइंस का निरीक्षण डीएमएस एन पी देवरी और डीडीएमएस नरेश तेजावत ने किया।
इस अवसर पर डीएमएस एन पी देवरी ने कहा कि खदान में कार्य करने वाले अधिकारियों एवं मजदूरों को पूरी सुरक्षा संसाधनों के साथ उत्पादन एवं उत्पादकता का कार्य करना है। सुरक्षा को लेकर जो भी प्रावधान है उसे लागू करना प्रबंधन की अहम जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि खानो मे कोयला उत्पादन के दौरान सुरक्षा और डीजीएमएस के नियमो का उल्लंघन नही होना चाहिए।
कहा कि सुरक्षा में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि यहां माइंस का कंडीशन ठीक नहीं है। उन्होंने अधिकारियों को सुरक्षा से संबंधित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान पीओ के आर सत्यार्थी, क्षेत्रीय खान सुरक्षा पदाधिकारी गोपाल सिंह मीणा, मैनेजर मुनीनाथ सिंह, सेफ्टी ऑफिसर उमेश पासवान, सीनियर ओवरमैन अमरिंदर सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
140 total views, 1 views today