अनुमंडल क्षेत्र में अवैध खनन एवं परिवहन बर्दाश्त नहीं-एसडीओ
प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) खनन टास्क फोर्स (डीएमटीएफ) (DMTF) ने 19 फरवरी को बेरमो अनुमंडल के हद में नावाडीह एवं वैद्यकारो क्षेत्र में सुंरग बनाकर चल रहे अवैध खनन को लेकर संयुक्त अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने किया। उनके साथ वन प्रमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी बेरमो, बेरमो पुलिस एवं सीसीएल प्रतिनिधि शामिल थे। हालांकि अभियान में किसी भी तरह की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। टीम के पहुंचने के पूर्व सभी मौके से फरार हो गये। टीम ने कोयला की कुछ बोड़ी एवं एक मोटरसाइकिल जब्त किया।
इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त हो रही थी कि कुछ लोग नावाडीह एवं वैद्यकारो के जंगल क्षेत्र में सुरंग बनाकर कोयले का अवैध खनन एवं परिवहन कर रहे है। यह गंभीर मामला है। इसी को लेकर जिला खनन टास्क फोर्स की टीम ने यह अभियान चलाया। टीम के पहुंचते ही कुछ लोग मौके से फरार हो गये। कुछ कोयला भरी छोटी बोरियां एवं एक मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है। उपस्थित वन विभाग एवं सीसीएल के अधिकारियों को सुरंग भरने का निर्देश दिया गया है।
टीम द्वारा आस–पास के ऐसे कई सुरंगों को चिन्हित किया गया। वहीं, सुरंगों से कोयले का परिवहन साइकिल, मोटरसाइकिल एवं ट्रैक्टर के माध्यम से नहीं किया जा सके इसके लिए जगह–जगह ट्रेंच कटिंग किया गया। एसडीओ ने बताया कि डीएमएफटी द्वारा आगे भी इस तरह का अभियान चलाया जाएगा। अनुमंडल क्षेत्र में अवैध खनन एवं परिवहन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों बोकारो जिला उपायुक्त राजेश सिंह ने जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में डीएमएफटी को औचक अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। उसी को लेकर यह कार्रवाई की गई। मौके पर अंचलाधिकारी बेरमो मनोज कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।
257 total views, 1 views today