जिलाधिकारी ने परिवहन अधिकारियों के साथ की बैठक
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला मुख्यालय छपरा के विभिन्न मार्गों में ऑटो-ई-रिक्शा के अनियंत्रित परिचालन के कारण आम यात्रियों को आये दिन ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है।इससे निजात दिलाने के उद्देश्य से 17 जनवरी की संध्या डीएम के कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में पुलिस उपाधीक्षक यातायात एवं परिवहन विभाग के पदाधिकारियों की बैठक की गयी।
आयोजित बैठक में कहा गया कि विभिन्न चिन्हित रुट पर क्षमता एवं आवश्यकता के अनुरूप ऑटो -ई-रिक्शा की संख्या निर्धारित की जायेगी। बैठक में पूर्व से चिन्हित रुट पर वर्त्तमान ट्रैफिक लोड एवं क्षमता का आकलन 4 दिनों में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। लोड क्षमता का आकलन होने के उपरांत विभिन्न रूट पर परिचालन के लिए आवेदन आमंत्रित किया जायेगा।
प्राप्त आवेदन के आधार पर विभिन्न रूट के लिये निर्धारित संख्या में ऑटो-ई-रिक्शा के परिचालन की अनुमति दी जायेगी। बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
70 total views, 1 views today