चौदह ड्रॉप गेट्स और छह पार्किंग स्थलों के साथ यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने की प्रशासनिक कोशिश
प्रहरी संवाददाता/वैशाली (बिहार)। इस वर्ष छठ अनुष्ठान के अवसर पर भीड़ प्रबंधन और यातायात व्यवस्था पर जिला प्रशासन ने कई अहम निर्णय लिए हैं। जिसके तहत चौदह ड्रॉप गेट्स और छह पार्किंग स्थलों का इंतजाम किया गया है।
छठ पर्व को लेकर वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के त्रिमूर्ति चौक से आगे जाने वाले सभी वाहनों को रोका जाएगा। अगर वह वाहन व्रतियों से जुड़ा नहीं हो तो। अगर व्रतियों से जुड़े वाहन होंगे तो ही उन्हें त्रिमूर्ति चौक से आगे जाने की अनुमति मिलेगी।
शेष वाहनों पर उक्त रूट में पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। इन स्थानों पर बनाए गए ड्रॉप गेट्स – रेलवे कॉलोनी मुख्य नया गेट कोनहारा रोड, फायर ब्रिगेड ऑफिस कोनहारा रोड, बिजली ऑफिस कोनहारा रोड, आदि।
कोनहारा रोड पंकज होटल के सामने तीन मुहानी, जगदम्बा प्राईवेट आइटीआई कोनहारा रोड, नखास चौक स्थित एक्सिस बैंक एटीएम के बगल में, अंदर किला दुर्गा मंदिर के समीप, जीए इंटर स्कूल मोड़ के बगल में,आदि।
पुराना गंडक पुल के उत्तर बद्री विशालनाथ गेट और पुराना गंडक पुल के दक्षिण के अलावा एसडीओ रोड मोड़, नया गंडक पुल घाट मोड़ उत्तर और दक्षिण दोनों के साथ साथ जाने माने अधिवक्ता वीरेंद्र नारायण सिंह के घर के बगल में अंदर किला में ड्रॉप गेट्स बनाए गए हैं।
249 total views, 1 views today