डीएम एसपी ने लिया विनाशकारी तूफ़ान के प्रभाव का जायजा

जिलाधिकारी ने नप को अतिशीघ्र जल निकासी का दिया आदेश
संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। प्रकृति ने अपना आक्रोश दिखाया और आम जन जीवन अस्त व्यस्त रहा। दो तीन दिन में ही खूबसूरत नजारों को प्रकृति ने रौंद डाला। राज्य में हर जगह कुछ न कुछ नुक़सान हुआ। ठीक उसी तरह वैशाली जिले के कई स्थानों पर भी तूफ़ान यास ने अपना प्रभाव छोड़ा।
विदित हो कि वैशाली जिला प्रशासन ने भी कोई कोर कसर उपलब्ध साधनों के बल पर नहीं छोड़ा। धूप निकलते ही प्रशासन ने अपनी जवाबदेही के प्रति निष्ठा दिखाना शुरु कर दिया। जिलाधिकारी उदिता सिंह (Udita Singh) के साथ पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनीष और अन्य प्रमुख अधिकारियों की टीम ने बीते 28 मई को शहर और उसके आसपास के मोहल्लों में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
जानकारी के अनुसार वैशाली जिला (Vaishali district) मुख्यालय हाजीपुर नगर परिषद क्षेत्र क्रमांक 6, 27 और 28 के अलावा सर्किट हाउस तथा बीएसएनएल गोलंबर आदि स्थानों पर घूम घूम कर अधिकारियों ने आम जीवन पर विनाशकारी स्वरूप लिए तूफ़ान की वजह से हुई अतिवृष्टि के प्रभाव का गहन विश्लेषण किया। साथ ही नगर हाजीपुर के कार्यपालक अधिकारी को सख्त निर्देश भी दिया। जिसमें कहा कि शीघ्र ही शहर के प्रभावित इलाकों से जल निकासी का इंतजाम किया जाए। ताकि आम जन जीवन को राहत मिल सके। उधर साफ सफाई का भी ख्याल रखने को कहा गया। साथ ही सेनेटाईजेशन भी कराने का आदेश दिया। मालूम हो कि कोवीड 19 के संक्रमण को रोकने और अन्य कार्य आदि को लेकर इधर हाल में जिला और पुलिस प्रशासन बेहद सक्रीय दिख रहा है। आमजनों की गैर जरुरी गतिविधियों से काफी परेशानी भी प्रशासन को हुई। फिर भी स्थिति को आपदा और संक्रमण दोनों की स्थिति में नियंत्रित करने का भागीरथी प्रयास जारी है।

 256 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *