अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी (डीएम) अमन समीर एवं आरक्षी अधीक्षक (एसपी) डॉ कुमार आशीष ने 11 जनवरी को जिला मुख्यालय छपरा स्थित ईवीएम वेयरहाउस एवं जिला के हद में डोरीगंज थाना भवन निर्माण के लिए भूमि चयन के लिए संयुक्त रुप से स्थलीय निरीक्षण किया।
जानकारी के अनुसार डीएम और एसपी ने निरीक्षण के क्रम में ईवीएम वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुये इसे सुदृढ़ बनाए रखने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल भी मौजूद थे।
बताया जाता है कि जिलाधिकारी अमन समीर तथा आरक्षी अधीक्षक डॉ कुमार आशीष द्वारा संयुक्त रूप से अपर समाहर्ता एवं अंचलाधिकारी सदर के साथ डोरीगंज थाना भवन निर्माण के लिए भूमि चयन के संबंध में स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
49 total views, 49 views today