स्वास्थ्य सेवा में बाधा उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध करें कठोर कानूनी कार्रवाई-डीएम

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी (डीएम) अमन समीर ने स्वास्थ्य सेवाओं में बाधा उत्पन्न करनेवालों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए 19 अगस्त को कहा कि असंवैधानिक कार्य करनेवालों के प्रति कठोर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने आशा के हड़ताल के दौरान बच्चों के टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं के ईलाज के साथ साथ सामान्य स्वास्थ्य सेवा से संबंधित कार्यकलाप को बाधित करने को काफी गंभीरता से लिया है।

डीएम समीर की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समाहरणालय सभागार में आहूत समीक्षात्मक बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रशासनिक कार्यकलाप पर प्रमुख रूप से चर्चा की गयी। बैठक में डीएम ने उपरोक्त टिप्पणी की। डीएम द्वारा बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं में बाधा उत्पन्न करने वालों के प्रति नाराजगी व्यक्त की गयी।

उन्होंने आशा कार्यकताओं के हड़ताल के दौरान बच्चों के टीकाकरण, गर्भवती महिला के ईलाज के साथ-साथ सामान्य स्वास्थ्य सेवा से संबंधित कार्यकलाप को बाधित करने को काफी गंभीरता से लिया। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि असंवैधानिक कार्यों को करने वालो के प्रति कठोर कानूनी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

स्वास्थ्य विभाग के कार्यकलाप एवं सेवा को सुचारु ढंग से परिचालन करने के लिए विस्तृत एसओपी बनाने पर चर्चा की गयी। सिविल सर्जन सारण को स्वास्थ्य सेवा के परिचालन के लिए दिये गये निर्देश में एसओपी अविलंब बनाने का निर्देश दिया गया।

डीएम द्वारा कहा गया कि विस्तृत एसओपी बन जाने के पश्चात स्वास्थ्य सेवा से जुड़े सबों की जबाबदेही तय हो जाएगी। चिकित्सक, एएनएम के सेवा के साथ-साथ ऐम्बुलेंस सेवा, जैसे अनेकों सेवा से संबंधित नियमावली बन जाने के पश्चात सभी अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहेंगे। इससे जरूरतमंद आम जनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा आसानी से उपलब्ध हो सकेगी।

अंत में डीएम समीर ने बताया कि चिकित्सक गणों को अपने प्रशासनिक दायित्वों का भी सफलतापूर्वक निर्वहन करना होगा। यह स्वास्थ्य केन्द्रों को प्रभावी ढंग से चलाने में सहायक होता है। कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं का अनुश्रवण करें एवं अनुशासनहीनता पर कठोर कदम उठायें।

ताकि पुनः अनुशासनहीनता प्रदर्शित करने का कोई दुःसाहस न करे सके। इस अवसर पर बैठक में बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वाले चिकित्सकों को कायाकल्प पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, सिविल सर्जन सारण, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, चिकित्सक गण एवं जिला के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ अन्य कर्मी गण उपस्थित थे।

 92 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *