प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने 2 सितंबर को मतदाता सूची के लिए जारी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर हाउस टू हाउस वेरिफिकेशन कार्य को पूरी शुद्धता के साथ सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। डीएम समीर ने अपनी अध्यक्षता में सारण जिला मुख्यालय छपरा स्थित समाहरणालय सभागार में आयोजित साप्ताहिक समन्वय बैठक में उपरोक्त निर्देश दिया।
बैठक में मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के संबंध में मतदाता सूची के जारी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जहां भी चलंत मतदान केन्द्र है या मतदान केन्द्र भवन जर्जर अवस्था में है एवं इसे पास के किसी निर्मित सरकारी भवन में स्थानांतरित किया जा सकता है।
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी संबंधित ईआरओ के माध्यम से प्रस्ताव देंगे। डीएम ने कहा कि घर-घर सर्वेक्षण के आधार पर बीएलओ द्वारा शिफ्टेड एवं डेड मार्क किये गये मतदाताओं का रैंडम स्थलीय सत्यापन सभी ईआरओ एवं एईआरओ सुनिश्चित कर कार्यों के शुद्धता की परख करेंगे।
कहा कि न्यायालयों में लंबित केस के संदर्भ में सभी संबंधित पदाधिकारी समय से तथ्य विवरणी तैयार कर प्रस्तुत करें, ताकि न्यायालय में ससमय शपथ पत्र दायर किया जा सके।
विभिन्न आपदा पीड़ितों से संबंधित मुआवजा भुगतान के सभी लंबित मामलों का निष्पादन प्राथमिकता से सुनिश्चित करने को कहा गया। इसके लिए प्रतिदिन 2-3 अंचलों के सहायकों को बुलाकर आपदा शाखा प्रभारी इसकी समीक्षा करेंगे। राशन कार्ड के लंबित सभी आवेदनों में एक सप्ताह में स्थलीय जांच प्रक्रिया संबंधित एसडीओ पूरा कराकर उसके अगले एक सप्ताह में सभी आवेदनों का निष्पादन सुनिश्चित करायेंगे।
बैठक में बंदोबस्त पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के तकनीकी एवं गैर तकनीकी जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप-समाहर्त्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि जुड़े थे।
329 total views, 2 views today