डीएम ने आवेदनों के त्वरित निष्पादन का दिया निर्देश
प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र छपरा के साथ 31 अगस्त को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में सारण डीएम अमन समीर ने पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत आवेदनों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि कुशल कारीगरो को अपने कौशल के आधार पर अपना उद्यम शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करने में यह योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। कहा कि अब तक इस योजना के तहत सारण जिले में 40 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इनमें से अधिकतर आवेदन दर्जी और राजमिस्त्री की ओर से आए हैं। 40 हजार आवेदनों में से 3085 को पहले ही चयनित कर लिया गया है।
डीएम समीर ने निर्देश दिया कि शेष बचे आवेदनों के लिए जिला उद्योग केंद्र पंचायत स्तरीय अधिकारियों की एक व्यवस्थित जांच टीम गठित करेगा। विशेष टीम उन आवेदनों पर विचार करेगी जो शॉर्टलिस्ट नहीं किए गए हैं तथा आगे उनकी व्यवहार्यता पर विचार करेगी।
इसके अतिरिक्त प्रत्येक सप्ताह वे स्वयं जांच समिति द्वारा की गई प्रगति तथा आगे सूचीबद्ध आवेदकों की संख्या की जांच करेंगे। मिशन मोड में यह जांच प्रक्रिया एक महीने के भीतर पूरी कर ली जाएगी। समीक्षा बैठक में जिला अग्रणी प्रबंधक सहित अन्य पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे।
110 total views, 2 views today