आंतरिक शांति एवं सुव्यवस्था बनाये रखने में गृह रक्षकों की अहम भूमिका-डीएम

नवनियुक्त 240 गृहरक्षकों को डीएम व् एसपी ने दी शुभकामनाएं

अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर पुलिस लाईन में 6 मई को नव नामांकित गृह रक्षको का पारण परेड का आयोजन किया गया।

पारण परेड समारोह में वैशाली के जिलाधिकारी (डीएम) यशपाल मीणा ने कहा कि आंतरिक शांति एवं व्यवस्था बनाये रखने में गृह रक्षकों की अहम भूमिका होती है। विभिन्न तरह की आपदा एवं आकस्मिकता की स्थिति में उनकी तैनाती की जाती है।

जहां आपलोग सेवा देते हुए विधि व्यवस्था कायम रखने में अपनी भूमिका निभाते है। उन्होंने कहा कि अभी-अभी आप सभी ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। पासिंग आउट परेड के बाद आपको सेवा का अवसर मिलेगा।

आप सभी से अपेक्षा है कि जितनी ईमानदारी और तत्परता से आपने प्रशिक्षण पाप्त किया है उसी ईमानदारी और तत्परता के साथ जहां भी जब भी सेवा का अवसर मिले आप अपनी सेवा देंगे। साथ ही आप सभी अपने वरीय पदाधिकारियों के निर्देश का अनुपालन करेंगे।

डीएम ने नवनियुक्त कुल 240 गृह रक्षकों को बधाई व शुभकामनाएं भी दी। गृहरक्षकों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक रवि रंजन कुमार ने कहा कि अपने दायित्व का सत्यनिष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करें।

आप सभी के आने से प्रशासन को बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि आप अगले 20 से 25 वर्षों के लिए जिला का भविष्य हैं। आज आप वर्दी धारण किये हैं। आपका आचारण और व्यवहार भी उसी के अनुरूप होना चाहिए।

कार्यक्रम का संचालन होमगार्ड कमांडेन्ट अशोक कुमार प्रसाद ने किया। होमगार्ड कमांडेंट प्रसाद ने बताया कि 2009 एवं 2011 की रिक्तियों के आधार पर इन होमगार्डों की नियुक्ति की गयी है। इसमें 81 अभ्यर्थी 2009, तथा 150 अभ्यर्थी 2011 की रिक्ती के आधार पर तथा 09 अभ्यर्थी अनुकम्पा के आधार पर चयनित किये गये है।

इन सभी 240 अभ्यर्थियों को 120 दिनों का बुनियादी प्रशिक्षण के तहत आंतरिक एवं वाह्य दोनों तरह का प्रशिक्षण दिया गया है।
पासिंग आउट परेड में गृह रक्षकों की कुशलता देखकर जिलाधिकारी ने इसकी प्रशंसा की और कमांडेन्ट होमगार्ड को निर्देश दिया कि इसमें कुछ जवानो का चयन कर अलग से विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था करायें।

इनको तैराकी, मोटर वोट चालन एवं मद्य निषेध की विशेष खोजी अभियान के लिए प्रशिक्षत कर तैयार करें, ताकि आवश्यकतानुसार ये बेहतर सेवा दे सकें। परेड समारोह में नवनियुक्त गृह रक्षकों के द्वारा जूडो-कराटे सहित विविध प्रदर्शन किया गया। मौके पर बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे।

 149 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *