सार्वजनिक आयोजन में डीजे प्रतिबंधित, उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध होगी कार्रवाई
हुड़दंग मचाने वालों एवं लहेरिया कट बाइक चलाने वालों पर रहेगी विशेष नजर
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। आगामी ईद, रामनवमी, चैती छठ एवं चैती नवरात्र के अवसर पर सामान्य विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर 28 मार्च को सारण के जिलाधिकारी (डीएम) अमन समीर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सदस्यों से एक-एक कर पूर्व के अनुभवों के आधार पर फीडबैक एवं सुझाव प्राप्त किया गया। सदस्यों ने संवेदनशील स्थलों के बारे में भी जानकारी दी।
शांति समिति की बैठकमें बताया गया कि ईद की नमाज प्रातः 7 बजे से 9:30 बजे तक अदा की जायेगी। डीएम समीर ने कहा कि किसी भी सार्वजनिक आयोजन में डीजे का उपयोग वर्जित है। इसका सबों को अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया। कहा कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी डीजे संचालकों के साथ पहले ही बैठक कर इस आशय की जानकारी देंगे।
उल्लंघन करने वाले डीजे संचालकों के उपकरण को जप्त किया जायेगा। बताया गया कि किसी भी जुलूस के लिये लाइसेंस लेना अनिवार्य है। इसके लिये आयोजकों को 20-25 सदस्यों के डिटेल के साथ आवेदन संबंधित थाने में करना होगा। बैठक में रामनवमी जुलूस शोभा यात्रा मार्ग में कुछ जगहों पर वृक्षों की टहनियों की छंटाई तथा कुछ जगहों पर सड़कों की मरम्मती कराने का अनुरोध किया गया। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष, उप विकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, अपर समाहर्त्ता मुकेश कुमार, नगर आयुक्त सुनील कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर छपरा, विभिन्न जिला स्तरीय पदाधिकारी, शांति समिति के सदस्यगण तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अन्य अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी आदि जुड़े थे।
62 total views, 3 views today