स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मी भी अभियान को लेकर रहे उपस्थित
प्रहरी संवाददाता/वैशाली (बिहार)। कोरोना से आमजन और प्रशासन (Public and Administration) दोनों जंग लड़ रही है। वैशाली जिला मुख्यालय का प्रमुख रेलवे स्टेशन हाजीपुर जंक्शन पर दूसरे जगहों से आ रही ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों की जांच कर ही उन्हे गंतव्य तक जाने की अनुमति है।
इसे लेकर 31 अक्टूबर को वहां स्वयं वैशाली के जिलाधिकारी उदिता सिंह ने मोर्चा खोला और वहां का जायजा लेने के बाद मौजूद सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार से दो और काउंटर बढ़ाने का निर्देश दिया।
जिससे किसी को भी जांच कराने में असुविधा नहीं हो। वहीं खास तौर पर जिलाधिकारी सिंह ने कहा कि हर हाल में यहां उतरने वालों की जांच होनी चाहिए। इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मी भी अभियान को लेकर उपस्थित थे।
568 total views, 1 views today