अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी (डीएम) अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ कुमार आशीष ने एक फरवरी को संयुक्त रूप से इंटरमीडिएट वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा के अवसर पर सारण जिला के हद में छपरा सदर अनुमंडल के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया।
जानकारी के अनुसार निरीक्षण के क्रम में डीएम तथा एसपी द्वारा शिवजन्म राय कॉलेज शेरपुर से एक वीक्षक को उनसे संबंधित कमरे के परीक्षार्थियों से चिट पुर्जा बरामद होने के आरोप में जिला शिक्षा पदाधिकारी को संबंधित वीक्षक को निलंबित करते हुये उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त उक्त परीक्षा के कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ वातावरण तथा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने हेतु अन्य केंद्राधीक्षकों एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये।
दूसरी ओर जिला के हद में सोनपुर अनुमंडल के आधा दर्जन परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में कुल 15 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। एक का भी निष्कासन नहीं होने की सूचना है। परीक्षा में प्रथम दिन डीएम समीर ने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण किया। प्रथम दिन प्रथम पाली में विज्ञान (साइंस) विषय में जीव विज्ञान (बायोलॉजी) तथा कला (आर्ट्स) विषय में दूसरी पाली में अर्थशास्त्र (इकोनॉमिक्स) की परीक्षा ली गयी। बताया जाता है कि डीएम तथा एसपी ने सोनपुर पहुंचकर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उनके साथ निरीक्षण में अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर आशीष कुमार भी थे।
जिलाधिकारी ने सोनपुर में बनाये गए परीक्षा केंद्रों यथा सोनपुर शिशु संघ, शिव दुलारी हाई स्कूल सहित अन्य परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया, तथा उक्त परीक्षा को कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ वातावरण तथा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए उपस्थित केंद्राधीक्षकों एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
एसडीओ आशीष कुमार ने बताया कि पहली पाली में छह परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली में 2351 में से 14 छात्राएं अनुपस्थित रही। 2337 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि दूसरी पाली में 184 छात्राओं में से 1 अनुपस्थित रहें।183 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी है। दोनों पालियों को मिला कुल 15 परीक्षार्थियों की अनुपस्थिति दर्ज की गई। प्रथम व द्वितीय पाली में परीक्षा देकर निकली सभी छात्राएं काफी खुश दिखी। सोनपुर के सभी छह परीक्षा केंद्रों पर प्रथम दिन शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हो गया।
17 total views, 17 views today