संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। वैशाली जिले (Vaishali district) में जिला प्रशासन की तरफ से कोरोना संक्रमण के खतरों से जन सुरक्षा के मद्देनजर महाभियान की तरह अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया गया है। जिसके तहत जिलाधिकारी उदिता सिंह (Udita singh) के निर्देश के अनुसार सभी अधिकारी काफी सक्रीय दिख रहे। इसे लेकर जिलाधिकारी ने 12 जुलाई को कई टीका केंद्रो का निरीक्षण किया।
जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी के सख्य रुख को देखते हुए वैशाली के उप विकास आयुक्त विजय प्रकाश मीणा समेत कई अन्य जुड़े अधिकारी भी सक्रिय हैं। टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण भी इस क्रम में होता रहा है।
खास तौर पर 12 जुलाई को डीएम उदिता सिंह ने अधिकारियों के साथ नाका नंबर तीन हाजीपुर और एसडीओ रोड स्थित टीकाकरण केंद्र का भौतिक निरीक्षण कर सभी को सचेष्ट किया। साथ ही उन्होंने जरूरी निर्देश भी दिए।
211 total views, 1 views today