अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी (डीएम) अमन समीर ने 12 मार्च को जिला के हद में उप समाहर्त्ता भूमि सुधार सोनपुर के कार्यालय एवं व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने न्यायालय में सभी दाखिल खारिज अपील से सम्बन्धित लंबित वादों को निश्चित रूप से तीन माह के अंदर निष्पादित करने का स्पष्ट निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने नियमित रूप से अब दायर वादों को 30 दिनों के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया। निरिक्षण के क्रम में डीएम कार्यालय में संधारित सभी पंजियों यथा आगत पंजी, निर्गत पंजी, लॉग बुक आदि को पूर्ण रूप से संधारित करते हुए प्रत्येक माह मासिक क्लोजर रिपोर्ट पंजी में अंकित कर कार्यालय प्रबंधन को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया।
61 total views, 61 views today