गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली के जिलाधिकारी (डीएम) ने 26 सितंबर को जिला मुख्यालय हाजीपुर सदर प्रखंड कैंपस में डिस्ट्रिक्ट हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन कार्यालय का उद्घघाटन किया। डीएम यशपाल मीणा के द्वारा इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन कार्यालय का उद्घाटन विधिवत फीता काटकर तथा नारियल फोड़कर किया गया।
यह कार्यालय महिलाओं को उनके सशक्तिकरण एवं विकास के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेगा। इसके माध्यम से महिलाओं एवं किशोरियों के हित में स्वास्थ्य सेवा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, व्यावसायिक परामर्श, प्रशिक्षण, वित्तीय समावेशन, उद्यमिता विकास आदि क्षेत्र में कार्य किया जाएगा।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए डीएम मीणा ने कहा कि इस कार्यालय द्वारा महिलाओं में क्षमता वर्धन एवं जागरूकता वर्धन के उद्देश्य से न केवल विभिन्न विभागों द्वारा संचालित अनेक हितकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। बल्कि, उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने में आ रही दस्तावेज की अथवा प्रोसेस की जानकारी की कमी को दूर करने का प्रयास भी किया जाएगा।
286 total views, 1 views today