अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी (डीएम) अमन समीर ने 29 मार्च को जिला मुख्यालय छपरा के अतिथि गृह में नवनिर्मित व्यायामशाला का उद्घाटन किया। खेल विभाग द्वारा लगभग 20 लाख रुपये की लागत से इस व्यायामशाला का निर्माण कराया गया है।
जानकारी के अनुसार उद्घाटन के अवसर पर डीएम ने इसके बेहतर संचालन के लिये योग्य प्रशिक्षक की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने इसका संचालन प्रातः एवं संध्या समय निर्धारित कर प्रदर्शित करने को कहा। इस व्यायामशाला में योग प्रशिक्षण के लिए एक योग्य प्रशिक्षक की व्यवस्था के लिए भी कार्रवाई करने को कहा गया।
इस अवसर पर नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय, बंदोबस्त पदाधिकारी संजय कुमार, नजारत उप समाहर्त्ता रवि प्रकाश, जिला खेल पदाधिकारी मो. शमीम अंसारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी सुधीर कुमार सिंह, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी डॉ विभा भारती आदि उपस्थित थे।
56 total views, 2 views today