डीएम ने की उद्यान महोत्सव सह प्रतियोगिता का उद्घाटन

संतोष कुमार/वैशाली(बिहार)। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला उद्यान महोत्सव सह प्रतियोगिता 2021 का शुरुआत 19 मार्च को किया गया। उद्घाटन जिलाधिकारी वैशाली उदिता सिंह ने विधिवत फिता काटकर किया।
दो दिवसीय जिला उद्यान महोत्सव कार्यक्रम में जिले से लगभग चार हजार किसान पहुंचे थे। प्रतियोगिता के तहत किसानों ने अपने साथ जो पौधे, पुष्प और सब्जियां लाए, उसकी गुणवत्ता के आधार पर उन्हें पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में कुल तेरह स्टाल लगाया गया। कार्यक्रम का दो दिवसीय आयोजन जिला कृषि कैंपस में आयोजित किया जा रहा है। जहां उद्यान, पौधा संरक्षण, आत्मा और जैविक कॉरिडोर से जुड़े सभी मौजूद रहे। कार्यक्रम का आकर्षण काफी मोहक रहा।
मौके पर उपस्थित किसानों के अनुसार कृषि कार्य में लगे या फिर आगे उसे जीवन में तरक्की का आधार बनाने की सोच रखने वालों के अनुसार कार्यक्रम से किसानों में काफी उत्साह आएगा, जो आगे जिले वासियों की खुशहाली का पैमाना साबित होगा। महोत्सव सह प्रतियोगिता में भाग लेने आए किसानों को तकनीकी स्तर से भी जागरूक करते हुए अहम जानकारियां दी गई। महोत्सव में मौजूद सहायक निदेशक उद्यान ओमप्रकाश मिश्रा Omprakash Mishra) ने किसानों को राज्य उद्यान निदेशालय द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की खास खास जानकारियां विस्तारपूर्वक बताया। मौके पर जिला स्तरीय अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
जिला जनसंपर्क कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 मार्च को वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित समाहरणालय जिलाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 53 आवेदन आए। जो सभी भूमि विवाद, पेंशन योजना और राशन से जुड़े मामले थे। कई मामलों का निष्पादन ऑन स्पॉट किया गया। मौके पर भूमि सुधार उप समाहर्ता मनोज कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रशांत सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

 232 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *