अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी कर रहे छात्रों को बेहतर माहौल के साथ-साथ बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सारण जिला प्रशासन काफी गंभीर है। इसे लेकर जिला के हद में नगर पंचायत कार्यालय सोनपुर में पुस्तकालय की व्यवस्था की गई है।
जानकारी के अनुसार एक फरवरी को सारण के जिलाधिकारी (डीएम) अमन समीर ने नगर विकास एवं आवास विभाग के तहत बाबा हरिहरनाथ पुस्तकालय का उद्घाटन किया। मौके पर डीएम समीर के अलावा एसडीओ आशीष कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी रंजीत कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष अजय शाह, अभियंता मनोरंजन कुमार भी उपस्थित थे।
उद्घाटन के पश्चात डीएम ने पुस्तकालय भवन के सभी कमरा का मुआयना किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था व पढ़ने वाले बच्चो को सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर पुस्तकालय का निर्माण कराया गया है। इसका लाभ उठाने क़े लिए छात्र-छात्राओं को रजिस्ट्रेशन करना होगा और उन्हें आई कार्ड दिया जाएगा। बताया गया कि सुबह 9 बजे से लेकर कार्यालय अवधि तक छात्र – छात्राएं यहां प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। इस अवसर पर सभी वार्ड पार्षद भी मौजूद रहे।
18 total views, 18 views today