अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर एक अक्टूबर को सारण के जिलाधिकारी ने वयोवृद्ध मतदाताओं को सम्मानित किया।
जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी (डीएम) अमन समीर सहित निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारियों ने एक अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर 80 प्लस आयु तथा 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मान समारोहों में मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी शामिल हुए। उनके द्वारा वृद्ध जन सम्मानित किए गये।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सारण कन्हैया कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी द्वारा वरिष्ठ मतदाताओं को उनके घर पर जाकर सम्मानित किया गया। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का संदेश पत्र भी उन्हें दिया गया।
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर सारण जिला के हद में सभी प्रखंडों में भी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा सम्मान कार्यक्रम में वरिष्ठ मतदाताओं को शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
.
128 total views, 1 views today