प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये सभी पीडीएस दुकानों पर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अब तक सारण जिला के लगभग 2 लाख 10 हजार नये लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। इस तरह आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये सभी पीडीएस दुकानों पर चलाये जा रहे विशेष अभियान में नये कार्ड बनाने में सारण जिला राज्य के अव्वल जिलों में शामिल हो गया है।
इस विशेष अभियान के प्रगति की सारण के जिलाधिकारी (डीएम) अमन समीर प्रतिदिन स्वयं समीक्षा कर रहे हैं। डीएम ने प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ प्रखंड के वरीय प्रभारी को भी लगातार फील्ड में जाकर इस अभियान की मोनिटरिंग करने का निर्देश दिया है।
मालुम हो कि प्रत्येक राशन कार्डधारी को व्यक्तिगत रूप से आयुष्मान कार्ड बनाना होगा, तभी संबंधित व्यक्तियों को इसका लाभ मिल सकेगा। कार्ड बनाने के लिये पीडीएस दुकानों के साथ वीएलई के अलावा आवास सहायक, कृषि समन्वयक एवं पंचायत, स्वास्थ्य, आईसीडीएस,आपूर्त्ति सहकारिता विभाग के स्थानीय कार्यपालक सहायकों को भी टैग किया गया है।
डीएम द्वारा लगातार प्रभावी मार्गदर्शन, समीक्षा एवं निर्देश के फलस्वरूप इस अभियान के क्रियान्वयन में काफी तेजी आई है। इस अभियान के तहत अब तक सारण जिला के लगभग 2 लाख 10 हजार नये लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है।
87 total views, 1 views today