अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी (डीएम) अमन समीर की अध्यक्षता में 30 नवंबर को जिला समाहरणालय छपरा स्थित सभाकक्ष में स्कोर बैठक आयोजित किया गया। बैठक में जिले के सभी निबंधन कार्यालयों में उपलब्ध जनसुविधाओं की जानकारी ली गई।
बैठक में डीएम समीर ने सभी कार्यालयों में पर्याप्त जनसुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने निबंधन कार्यालयों में स्वच्छ पेयजल, शौचालय एवं वेटिंग हॉल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित रखने का निर्देश सभी निबंधन पदाधिकारियों को दिया।
साथ हीं बैठक में पब्लिक काउंटर, वर्क स्टेशन आदि पर्याप्त संख्या में रखने को कहा गया, ताकि आमजनों को सहूलियत हो सके। बैठक में सभी कार्यालयों के अंदर ही स्कैनर की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया, ताकि दस्तावेज सुरक्षित रहें तथा पब्लिक को भी तुरंत रिकॉर्ड मिल सके।
कहा गया कि फिलहाल सदर निबंधन कार्यालय में यह सुविधा उपलब्ध है। अन्य कार्यालयों में भी इसे सुनिश्चित करने को कहा गया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर, जिला अवर निबंधक सहित अन्य अवर निबंधक आदि उपस्थित थे।
59 total views, 1 views today