अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला में सिंचाई की क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी (डीएम) अमन समीर ने 9 जनवरी को जिला मुख्यालय छपरा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न संबंधित विभागों के तकनीकी एवं गैर तकनीकी पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में नहर प्रमण्डल के अभियंता को नहर प्रणाली से आच्छादित एवं वंचित पंचायतों को सूचीबद्ध करने को कहा गया। आच्छादित पंचायतों में स्थानीय आवश्यकता के अनुरूप कैनाल सिस्टम के विस्तार तथा अनाच्छादित पंचायतों में कैनाल सिस्टम को पहुंचाने की फिजिबिलिटी के आधार पर योजना का प्रारुप तैयार करने को कहा गया।
बैठक में लघु सिंचाई विभाग के अभियंता को मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना द्वारा अधिक से अधिक कृषकों को आच्छादित करने तथा अक्रियाशील राजकीय नलकूपों को क्रियाशील करने के लिए कार्रवाई करने को कहा गया। इसके साथ ही आहर एवं पाइन से संबंधित योजनाओं के क्षमतावर्धन के लिए भी कार्रवाई करने को कहा गया।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी को विभिन्न क्षेत्रों में सिंचाई सुविधा की उपलब्धता तथा आवश्यकता से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया। संबंधित सभी पदाधिकारियों को 15 दिनों के भीतर क्रियान्वयन योग्य सिंचाई से संबंधित योजनाओं का प्रारूप तैयार करने को कहा गया। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता नहर प्रमंडल/लघु सिंचाई आदि उपस्थित थे।
44 total views, 2 views today