प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण के जिला पदाधिकारी (डीएम) अमन समीर ने एक सितंबर को छपरा समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम- 2015 के तहत कुल 14 अपीलाथिॅयों द्वारा किए गए द्वितीय अपील वाद की सुनवाई की।
जिला जनसंपर्क विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायत निवारण के तहत डीएम ने मौके पर ही कुल 14 विभिन्न मामलों के लोक शिकायत निवारण से संबंधित मामलों की द्वितीय सुनवाई परिवादकर्ता की उपस्थिति में एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की।
इस अवसर पर संबंधित विभागीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में उन्होंने इनमें से 8 मामलों पर अंतिम रूप से आदेश पारित करते हुए शेष 6 मामलों पर संबंधित विभागों के पदाधिकारियों से प्रतिवेदन की मांग का आदेश दिया है।
235 total views, 1 views today