अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण के जिला अनुकंपा समिति द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में सारण के डीएम ने पांच जरूरतमंदो को चौकीदार नियुक्ति पत्र सौंपा।
जानकारी के अनुसार 25 सितंबर को पांच व्यक्तियों को चौकीदार पद पर कार्य करने के लिए नियुक्ति पत्र का वितरण जिला पदाधिकारी (डीएम) अमन समीर द्वारा कार्यालय कक्ष में किया गया।
जिन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा गया उनमें अभिषेक कुमार, मणि भूषण कुमार, राहुल प्रताप सिंह, रोहित कुमार एवं अजीत कुमार शामिल हैं। इस अवसर पर सामान्य शाखा प्रभारी सह उप समाहर्ता चांदनी सुमन भी उपस्थित थी।
149 total views, 1 views today