नवनियुक्त चौकीदारों की सेवापुस्तिका जिला सामान्य शाखा में किया जायेगा संधारित
प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी (डीएम) अमन समीर की अध्यक्षता में 30 जुलाई को डीएम कार्यालय कक्ष में आयोजित किया गया। बैठक चौकीदार एवं दफादार को एमएसीपी/एसीपी का लाभ देने के लिए आयोजित किया गया था।
उक्त बैठक में निर्णय लिया गया कि सेवा टूट आदि से संबंधित मामले में संबंधित चौकीदार एक माह के अंदर अपना आवेदन देंगे। डीएम द्वारा सभी अंचलाधिकारियों को अपने-अपने यहां संधारित चौकीदार और दफादारों का सेवापुस्तिका अपने यहां से भुगतान के आधार पर, तिथि के अनुसार सेवा सत्यापन कर जिला सामान्य शाखा को उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक में बताया गया कि जिन चौकीदारों की नयी नियुक्ति हुई है उनका सेवापुस्तिका जिला सामान्य शाखा में खोला एवं संधारित किया जाएगा। सेवा पुस्त खोलने के लिए जिला सामान्य शाखा सारण के प्रभारी पदाधिकारी को प्राधिकृत किया गया है।
156 total views, 1 views today