बिचौलियों के पाए जाने पर सीओ और बीडीओ होंगे जिम्मेदार-डीएम
मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(बिहार)। आरटीपीएस (RTPS) के कार्यान्वयन/अनुश्रवण के संबंध में समस्तीपुर (Samastipur) के जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर के द्वारा 8 दिसंबर को आवश्यक निर्देश दिए गए। जिसके तहत सभी आरटीपीएस केंद्रों पर आवेदन के प्रपत्र का सैंपल दृष्टिगोचर स्थान पर प्रदर्शित किया जाना अनिवार्य है। साथ ही यह सूचना भी स्पष्ट दर्शाया जाना है कि “प्रपत्र के अनुसार जानकारी को शादा कागज पर भरकर भी आवेदन दिया जा सकता है।”
डीएम शुभंकर के अनुसार आरटीपीएस केंद्रों पर आवेदकों के लिए लाइन लगाने, शेड, साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय आदि की सुदृढ व्यवस्था अंचलाधिकारी/प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनिश्चित कराएंगे। अंचलाधिकारी/प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्रतिदिन कार्यालय के आरटीपीएस केंद्र का निरीक्षण किया जाएगा। वहां आवेदन पत्र प्राप्ति एवं सेवा प्रदायगी की समीक्षा की जाएगी। निरीक्षण के क्रम में आम लोगों से पूछताछ कर सेवा प्रदायगी के संबंध में जानकारी ली जाएगी। आवेदन प्राप्त करने तथा सेवा प्रदान करने के तकनीकी पहलुओं को भी देखा जाएगा। अंचलाधिकारी/प्रखंड विकास पदाधिकारी आरटीपीएस केंद्र में सुनिश्चित करेंगे कि वहां कोई गड़बड़ी/भ्रष्ट प्रक्रिया न अपनाई जाए। यह व्यवस्था आगामी 12 दिसंबर तक सुनिश्चित कराएंगे। इस अवधी को प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों द्वारा की जाने वाली जांच में इसकी समीक्षा की जाएगी। वरीय पदाधिकारियों की जांच में यदि आरटीपीएस केंद्रों पर बिचौलियों की भूमिका पाई जाती है तो इसके जिम्मेदार अंचलाधिकारी/प्रखंड विकास पदाधिकारी होंगे। इस आशय की जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ऋषभ राज ने दी।
538 total views, 1 views today