डीएम ने पोषण जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी (डीएम) अमन समीर ने 2 सितंबर को जिला मुख्यालय छपरा स्थित समाहरणालय परिसर से पोषण जागरुकता रथ को रवाना किया।

जानकारी के अनुसार जिला बाल विकास परियोजना कार्यालय सारण के तत्वाधान में आयोजित पोषण जागरुकता रथ को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी समीर द्वारा बताया गया कि प्रत्येक वर्ष सितम्बर माह को पोषण माह के रुप में आयोजित किया जाता है।

जिसके तहत पूरे महीने भर जिला, अनुमंडल, प्रखंड, पंचायत एवं ग्रामीण स्तर पर पोषण संबंधी विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का आयोजन कर बच्चों में होने वाले कुपोषण को दूर करने के लिए आम जनता को जागरुक किया जाता है।

उन्होंने कहा कि इस पोषण माह में समग्र रुप से व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, किशोरियों और छः वर्ष से कम उम्र के बच्चों के पोषण स्तर में अपेक्षित सुधार लाने के लिए विभिन्न प्रकार के गतिविधियों के माध्यम से सामुदायिक एवं आंगनबाड़ी स्तर पर रहिवासियों को जागरुक किया जाता है।

जिलाधिकारी समीर द्वारा इस अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि इस वर्ष पोषण माह की गतिविधियों में मानव चक्र के प्रमुख चरणों तथा गर्भावस्था, शैशवावस्था, बचपन और किशोरावस्था के बारे में जागरुकता तथा पोषण पर आधारित संवेदीकरण के लिए केन्द्रीत होगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष पोषण माह का थीम सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत रखा गया है।

इस अवसर पर जागरुकता कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिला बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा एलईडी वैन से वीडियो फिल्म के माध्यम से सभी प्रखंडों में प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर संजय कुमार राय, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी छपरा सदर, छपरा ग्रामीण, पोषण अभियान के जिला समन्वयक, जिला परियोजना सहायक, महिला पर्यवेक्षिका एवं सेविका उपस्थित थे।

 137 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *