प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी (डीएम) अमन समीर ने 6 अगस्त को छपरा स्थित सम्पूर्ण समाहरणालय परिसर स्थल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर में वाहन पार्किंग, जल जमाव, रास्ता निर्माण, अतिक्रमण हटाने एवं सुरक्षा को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में डीएम समीर ने अपर समाहर्त्ता कार्यालय से वन स्टॉप सेंटर भवन तक कच्चा रास्ता होने के कारण काफी कीचड़ लगा हुआ पाया, इसे लेकर उन्होंने कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को पेवर ब्लॉक अथवा पीसीसी रास्ता के निर्माण के लिए कार्रवाई का निर्देश दिया।
उन्होंने वन स्टॉप सेंटर भवन के सामने स्थित जर्जर भवन तथा पूर्वी भाग में पुराना निबंधन कार्यालय के जर्जर भवन को निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ध्वस्त करने के लिए तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही वन स्टॉप सेंटर भवन के लिए चहारदीवारी निर्माण कर एक प्रवेश द्वार लगवाने का निर्देश दिया।
बताया जाता है कि अपर समाहर्त्ता कार्यालय के सामने ही विधि मंडल भवन के आसपास काफी भीड़ थी। वहीं अपर समाहर्त्ता कार्यालय के सामने ही काफी संख्या में दो पहिया वाहन लगे पाये गये।कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को अपर समाहर्त्ता कार्यालय के सामने स्थित सड़क के किनारे संपूर्ण खाली जगहों पर पेवर ब्लॉक लगाकर विधि मंडल भवन के सामने जाली लगाकर घेरने का डीएम द्वारा निर्देश दिया गया।
इसी प्रकार जिला निबंधन कार्यालय एवं नजारत शाखा के समक्ष जलजमाव की समस्या का निराकरण करने का डीएम ने कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को निर्देश दिया। निरिक्षण के क्रम में समाहरणालय परिसर एवं व्यवहार न्यायालय परिसर के बीच गेट नंबर-3 पर लोहे का दरवाजा काफी जर्जर स्थिति में पाया गया।
इस गेट को अधिवक्ताओं के आने जाने के लिए बनाया गया था, परंतु इसका उपयोग आमजनों द्वारा किये जाने के कारण काफी भीड़ हो रही है। इसे दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक सारण से इस गेट पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने को कहा गया। साथ ही इस प्रवेश द्वार के समीप सुरक्षा के दृष्टिकोण से उक्त प्रवेश द्वार के माध्यम से केवल अधिवक्ताओं को आवागमन की अनुमति है, आमजनों का प्रवेश वर्जित है।
यहां आमजन व्यवहार न्यायालय अथवा समाहरणालय परिसर में प्रवेश के लिए मुख्य द्वार का उपयोग कर सकते हैं से सम्बन्धित सूचना बोर्ड लगाने को कहा गया। निरिक्षण के क्रम में डीएम द्वारा प्रवेश द्वार के पास स्थित फ़ोटो कॉपियर की दुकानों को नोटिस देकर हटाने को कहा गया। वहीं कोषागार कार्यालय एवं निर्वाचन कार्यालय के सामने स्थित जगह को पूर्ण रूप से घेरकर पार्किंग स्थल के रूप में चिन्हित करने को कहा गया।
210 total views, 1 views today