जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक संपन्न
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी (डीएम) अमन समीर की अध्यक्षता में 19 फरवरी को जिला मुख्यालय छपरा में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने जिला के हद में जलालपुर प्रखंड स्थित उद्यान नर्सरी को एक मॉडल आदर्श केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए कार्रवाई करने को कहा। इस केंद्र में विभिन्न पद्धति से विभिन्न प्रकार के पौधों को विकसित कर इसे एक आदर्श केंद्र बनाने के लिए पहल करने को कहा। कहा कि पौधों को विकसित होने के बाद किसानों को इसका विजिट कराया जाएगा, जिससे उन्हें विभिन्न प्रकार के पौधों के बारे में तकनीकी जानकारी मिल सके।
बैठक में उर्वरक की आवश्यकता एवं उपलब्धता के बारे में भी डीएम समीर ने जानकारी ली। बताया गया कि वर्तमान में उर्वरक की मांग के अनुरूप उपलब्धता में कोई कमी नहीं है। कहा कि पशुपालन विभाग द्वारा मोबाइल पशु चिकित्सा वाहन का परिचालन किया जा रहा है। इसके माध्यम से डोर स्टेप पर पशुओं के ईलाज की व्यवस्था की गई है। उन्होंने जिला पशुपालन पदाधिकारी को इसके बारे में ग्रामीण क्षेत्रों में रहिवासियों के बीच व्यापक प्रचार प्रसार कराने को कहा, ताकि अधिक से अधिक लाभूक इस सुविधा का लाभ उठा सके।
बैठक में नहर प्रमण्डल के अभियंताओं को कनालों की मरम्मती के जारी कार्य को प्राथमिकता से पूरा कराने को कहा गया। साथ हीं कहा गया कि जो पंचायत नहर सुविधा से आच्छादित नहीं हैं, उनको चिन्हित कर इन पंचायतों में नलकूप लगाने तथा कृषि विद्युत संबंध देने के कार्य को प्राथमिकता से सुनिश्चित करें। इस कार्य को कृषि, लघु जल संसाधन एवं विद्युत आपूर्त्ति प्रमण्डल को आपसी समन्वय से सुनिश्चित करने को कहा गया।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता नहर, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति सहित अन्य विभागों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
58 total views, 2 views today