शहर से 3-4 किलोमीटर दूर सब्जी बाजार लगाने से लोगों की बढ़ेगी परेशानी-सुरेन्द्र
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। कचहरी रोड, ताजपुर रोड, मारवाड़ी बाजार रोड, गोला रोड, रामबाबू चौक, माधुरी चौक, मोहनपुर रोड, डीआरएम चौक (DRM Chowk) समेत समस्तीपुर शहर (Samastipur City) के अन्य स्थानों पर लगने वाले सब्जी बाजार को भीड़ लगने का कारण बताते हुए जिलाधिकारी द्वारा 1 मई से बाजार क्षेत्र से करीब 2-3 किलोमीटर दूर सुदूर पर्ववर्ती ईलाके जितवारपुर हाउसिंग बोर्ड मैदान में लगाने का आदेश ज्ञापांक-1436/ सीजी दिनांक-21/04/2021 द्वारा जारी किया गया है।
डीएम के इस आदेश से शहरवासी की समस्याएं और भी बढ़ाने वाला आदेश बताते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह (Surendra Prasad Singh) ने जिलाधिकारी को ईमेल एवं वाट्सएप के जरिये आवेदन भेजकर 30 अप्रैल को कहा है कि बाजार क्षेत्र में सैकड़ों ऐसे परिवार हैं जिसके सदस्य बीमार हैं। ऐसे भी परिवार हैं जिनके पुरूष नौकरी- पेशा में अन्यत्र रहते हैं। छात्राएं पठन- पाठन, नौकरी आदि कारणों से शहर में अकेली रहती हैं। बहुतों के पास साईकिल, मोटर साईकिल नहीं है। अनेकानेक पतली गली में भेंडर तक नहीं जा पाते हैं। ऐसे परिवार जो कोरोना काल में अपने घरों में ही रहना चाहते हैं। ऐसे परिवारों को प्रतिदिन सब्जी लाने 2-3 किलोमीटर दूर जितवारपुर जाने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
उन्होंने जिलाधिकारी से मांग किया है कि वे उक्त आदेश को वापस लेते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का आदेश देते हुए सब्जी बाजार को पूर्ववत लगने दें या फिर बाजार क्षेत्र को कम से कम चार भाग में बांटकर पुरव- पश्चिम-उत्तर- दक्षिण आदि क्षेत्रों में सब्जी बाजार लगाने का आदेश दिया जाए।
372 total views, 1 views today