प्रहरी संवाददाता/वैशाली (बिहार)। महाशिवरात्रि पर्व को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर वैशाली के जिलाधिकारी (डीएम) यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक मनीष के द्वारा 16 फरवरी को जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित बाबा पतालेश्वर मंदिर क्षेत्र का निरिक्षण किया गया।
निरिक्षण के क्रम में डीएम व् एसपी द्वारा मंदिर आने-जाने वाले मार्ग का निरीक्षण किया गया और कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को मार्गो को तत्काल ठीक कराने तथा अतिक्रमण नही रहे इसके लिए सभी जरुरी कदम उठाने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता वैशाली, अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर सहित दर्जनों वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
207 total views, 1 views today