महादेव के श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तैनात अधिकारियों को दिया निर्देश
संतोष कुमार/वैशाली(बिहार)। हिन्दू आस्था के प्रतीक महाशिवरात्रि को लेकर वैशाली जिला (Vaishali district) मुख्यालय हाजीपुर समाहरणालय सभा कक्ष में 10 मार्च को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिक्षा आयोजित किया गया। बैठक में जिला पुलिस (District Police) प्रमुख सहित दर्जनभर अधिकारीगण उपस्थित थे।
महाशिवरात्रि के मौके का सभी जिलावासियों को इंतजार रहता है। इस दौरान सुरक्षा इंतजामों को लेकर प्रशासन को काफी हालकान होना पड़ता है। ताकि जन समूह की हर तरह की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उसी बात का ख्याल रखते हुए महाशिवरात्रि के पहले वैशाली के जिलाधिकारी उदिता सिंह और पुलिस अधीक्षक मनीष ने ज्वाइंट ब्रीफिंग के जरिए मातहत तथा सम्बन्धित अधिकारियों को खास निर्देश दिए। जो श्रद्धालुओं की सुरक्षा से जुड़े हैं। साथ ही भीड़ प्रबन्धन से भी उसका सम्बन्ध है। तरह के मोहक आध्यात्मिक धार्मिक कार्यक्रमों की छटा देखने को जिले भर से लोगों की भारी भीड़ उमड़ने की सालों पुरानी परम्परा रही है, जो आज भी ठीक उसी अंदाज में निभाई जाती है।
हाजीपुर में काफी चर्चा में अक्सर रहने वाले देश के वर्तमान गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी सालों से आयोजन में शामिल होते रहे हैं। काफी बड़ी बैंड बाजों के साथ शहर में झांकी तथा शोभायात्रा निकाली जाती है। महाशिवरात्रि के पावन मौके पर विधि व्यवस्था बनाय रखने तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर डीएम सिंह और एसपी मनीष ने मातहत अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है। ताकि सुरक्षा इंतजामों को लेकर सभी जुड़े लोग बेहद संवेदनशील बने रहें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सिंह ने अधिकारियों से कहा कि कोरोना संक्रमण के खतरों के मद्देनजर मास्क उपयोग कर ही किसी भी आयोजन में शामिल होना है। साथ ही सभी कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी भी किए जाने की बात उन्होंने कही। आमजनों से अपील करते हुए कहा कि वे नियमानुसार ही कार्यक्रमों में भाग लें। सभी तरह के प्रोटोकॉल का भी पालन करना अनिवार्य होगा। उन्होंने शांति और सदभावना के साथ महाशिवरात्रि का पर्व मनाए जाने के सुझाव दिए। एसपी मनीष ने भी डीजे संचालकों को कारवाई का अल्टिमेटम दिया है। अगर वे प्रशासनिक नियमों को तोड़ते हुए पाए गए ऐसे में डीजे पर प्रतिबन्ध लगाया जायेगा। इसके आलावा समाहरणालय में 10 मार्च को कई महत्वपूर्ण बैठकें हुई। जिनका मकसद आर्थिक विकास है। जैसा कि जानकारी दी गई है। जिला स्थापना और अनुकम्पा समिति की हुई बैठक में अपर समाहर्ता वैशाली और स्थापना पदाधिकारी वैशाली आदि मौजूद थे। एक अन्य बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने आर्थिक मुद्दों पर विमर्श किया। केला चिप्स प्रोजेक्शन पर भी गहन चर्चा हुई। यह नव प्रवर्तन जिला टास्क फोर्स की बैठक थी। जिसमें निदेशक डीआरडीए संजय कुमार निराला, जीएम उद्योग केन्द्र वैशाली प्रेमचन्द झा, पदाधिकारी डॉ रचना के अलावा जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक एस बी पाठक, जिला उद्यान के सहायक निदेशक ओमप्रकाश मिश्रा के साथ साथ जिला उद्योग केंद्र के सभी विस्तार अधिकारीगण भी मौजूद थे।
689 total views, 1 views today