एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा के डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल में 9 नवंबर को सीसीए कार्यक्रम के तहत दिया थाली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आयोजित दीया-थाली सजाओ प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी से पंचम तक के छात्र-छात्राओं ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में विद्यालय के प्राचार्य विपिन राय, शिक्षक रंजीत सिंह तथा एन एल मिश्रा ने सजावट की गयी थाली में स्थित दीया का अवलोकन किया। कार्यक्रम का संचालन सीसीए को-ऑर्डिनेटर सह डीएवी कथारा के अंग्रेज़ी शिक्षक बबलू दसौंधी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्राचार्य विपिन राय ने बच्चों के उत्साह जनक प्रदर्शन को काफी सराहा। साथ हीं कहा कि इस प्रतियोगिता का परिणाम आगामी 11 नवंबर को विद्यालय में आयोजित प्रार्थना सभा स्थान पर घोषित किया जाएगा। प्रतियोगिता में विद्यालय के चारो सदनों के बच्चों सहित चारों सदनों के प्रमुख रेखा कुमारी, वीणा कुमारी, मधु मलिका उपाध्याय एवं आराधना सिंह शामिल थी।
इस अवसर पर विद्यालय के वरीय शिक्षक पी. एन. चौधरी, मनोजेश्वर कुमार, मंतोष कुमार, जयपाल साव, राजेश शर्मा, मदन चौधरी, संजय सिंह, संजय महतो, विमलेश कुमार, अमरनाथ यादव, राजेश चौहान, शर्मीला ठाकुर, चंद्रिका पांडा, खुशबू सिंह, आकांक्षा राय, ओशिन, संजना पांडेय, चिंटू कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
88 total views, 1 views today