प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में 23 पंचायतो के प्रायः हरेक शहरी व ग्रामीण इलाकों में 24 अक्टूबर अमावश्या तिथि को दीवाली का पावन त्यौहार प्रकाशोत्सव के रूप में मनाया गया। रहिवासियों ने इस अवसर पर अपने घरों के बाहरी एवं भीतरी भाग में दीप प्रज्वलित किये। जबकि बच्चों ने जमकर आतिशबाजी का लुत्फ़ उठाया।
जानकारी के अनुसार दीपोत्सव दीपावली के अवसर पर पेटरवार, बुंडू, उत्तासारा, दारिद, कोह, सदमा, उलगड्डा, अरजुवा, चांदो, अंगवाली, पिछरी, चलकरी, चांपी, खेतको सहित सभी पंचायतों में शाम ढलते ही गृहणियां घरों में तो व्यवसाई अपनी दुकानों में श्रीगणेश एवं लक्ष्मी की पूजा श्रद्धाभाव से किए।
दूसरी ओर युवक व बच्चे टोली बनाकर उत्साह के साथ पटाखे फोड़ रहे थे तथा फुलझड़ी, रोशनाई जलाकर आतिशबाजी करने में मशगूल दिखे। इतना ही नहीं बच्चियां घर के बरामदे एवं गलियारे में आकर्षक रंगोली भी बनाये।
सभी अपने अपने घरों के बाहर रंग, बिरंगी बल्बों व झालर से सुसज्जित कर वातावरण को आकर्षक बना दिया। जिससे पूरा मोहल्ला, चौक, चौराहे रोशनी से मानो नहा गए थे। हालांकि, गृहणियां मंदिरों में तथा घर पर पूजा स्थल एवं कमरे, आंगन आदि जगहों पर मिट्टी के दिए जलाना नही भूली थी।
202 total views, 1 views today