एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा के प्रांगण में 11 नवंबर को दीपोत्सव व् बाल दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार डीएवी कथारा के सीनियर विंग के चारो सदनों के मध्य नृत्य, संगीत, दीया जलाओ थाली सजाओ तथा रंगोली प्रतियोगिता आयोजित गई। जिसमें विद्यालय के विद्यालय के छात्र-छात्रा बड़ी संख्या में भाग लिया।
इस अवसर पर बच्चों ने आकर्षक नृत्य -संगीत प्रस्तुत कर सभी दर्शको तथा शिक्षकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।कार्यक्रम का संचालन कक्षा 12वीं की छात्रा सृष्टि कुमारी तथा 11वीं की छात्रा फिजा कर रही थी। कार्यक्रम की देखरेख की जिम्मेवारी सीसीए समन्वयक बबलू दसौंधी, मीडिया प्रभारी एन एल मिश्रा व् अलका स्मृति तथा चारों सदनों के शिक्षिका एवं शिक्षक कर रहे थे।
उधर डीएवी जूनियर विंग में भी बीते 10 नवंबर को आयोजित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्राचार्य बिपिन राय द्वारा ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र दिए गए तथा शिक्षकों द्वारा बच्चों के बीच बाल दिवस के अवसर पर चॉकलेट बांटे गए।
विद्यालय के मीडिया प्रभारी के अनुसार आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर प्रथम स्थान अरविंदो सदन को प्राप्त हुआ। दूसरा स्थान दयानंद सदन तथा तीसरा स्थान श्रद्धानंद सदन को प्राप्त हुआ। वही डांस प्रतियोगिता (नृत्य संगीत) में प्रथम स्थान दयानंद और विवेकानंद सदन को संयुक्त रूप से मिला। दूसरे स्थान पर अरविंदो सदन के बच्चे रहे। वहीं तीसरा स्थान श्रद्धानंद सदन के बच्चों ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य बिपिन राय ने बच्चों के आकर्षक प्रदर्शन पर उन्हें बहुत-बहुत बधाइयांँ दी और भविष्य में ऐसे ही आकर्षक परिणाम प्राप्त करने का आशीर्वाद भी दिया।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक पंकज कुमार, मनोजेश्वर कुमार, विमलेश कुमार, रितेश कुमार, अरविंद कुमार झा, टी. एम. पाठक, रेखा कुमारी, वीणा कुमारी, सुजला ए. कुमार, अल्का स्मृति, आकांक्षा राय, एस. के. सिंह, जयपाल साव, मदन चौधरी, जितेंद्र दुबे, असीत कुमार गोस्वामी, परमा नंद चौधरी, प्रसेनजीत कुमार पाल, राकेश रंजन, अमरनाथ यादव, सुधांशु यादव, राजेश शर्मा, शैलेंद्र कुमार, डॉक्टर आर. एस. मिश्रा, आदि।
मधु उपाध्याय, उर्वशी राय, ममता कुमारी, रंजीता पांडेय, शर्मिला ठाकुर, ओसिन, आराधना सिंह, रंजीता सिंह, चंद्रिका पांडा, राहुल कुमार, शिव प्रकाश, अदीब अहमद, हिमांशु कुमार, रंजीत सिंह, रश्मि, रुचि कुमारी, ज्योति कुमारी, ज्योति प्रिया, रिया सरकार, ममता नाग, कोमल, पूजा सिंह, संगीत पाठक, भोला नाथ मुखर्जी, अंजना शाह, स्वाती, गुंजन, जयप्रकाश गिरी, मंतोष कुमार आलोक कुमार सिंह, संजना पांडेय, राजेश चौहान, आदि।
संजय महतो, नीरज सिंन्हा, शशि भूषण सिंह, कार्यालय कर्मी चिंटू कुमार सिंह, लाल बाबू यादव, जाकिर अंसारी, शुभम कुमार, दीपक कुमार श्रीवास्तव, सुमन पांडेय सहित चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी देवानंद, अशोक कुमार, महेश, छोटेलाल, आशा देवी, गेंदिया के सहयोग से संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा विद्यालय में दीपावली और छठ पूजा की छुट्टी की घोषणा की गयी।
195 total views, 1 views today