उपायुक्त के निर्देश पर सभी प्रखंडों के सीएचसी/पीएचसी में 18 मार्च तक शिविर
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार आगामी 24 फरवरी से जिले के सभी प्रखंडों में दिव्यांगता जांच एवं पेंशन शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त शिविर में क्षेत्र के योग्य लाभुकों का शत-प्रतिशत पेंशन स्वीकृति (मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना, स्वामी विवेकानन्द निःशक्त स्वावलम्बन प्रोत्साहन योजना एवं एचआईवी/एड्स पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन) एवं स्वीकृत पेंशनधारियों का जिन्हें किसी कारणवश पेंशन भुगतान नहीं हो पा रहा है, का त्रुटि निराकरण संबंधित आवेदनों का जाँचों परांत नियमानुसार निष्पादन किया जायेगा।
साथ ही, आयोजित शिविर में स्वामी विवेकानन्द निःशक्त स्वावलम्बन प्रोत्साहन योजना से आच्छादित करने हेतु पेंशन फॉर्म भी उक्त शिविर में भरा जायेगा। शिविर में दिव्यांग प्रमाण-पत्र भी जांच कर जारी किया जाएगा। आयोजित शिविर में विभागीय कर्मचारी/चिकित्सक पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक उपस्थित रहकर प्राप्त आवेदनों का निष्पादन करेंगे। इसको लेकर संबंधितों को जरूरी व्यवस्था को लेकर पत्र जारी किया गया है।
जारी निर्देश में लाभुक को निम्न दस्तावेजों को लेकर शिविर में पहुंचने की अपील की गयी है। जिसमें आधार कार्ड, मोबाईल नंबर, फोटोग्राफ, बैंक खाता, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र तथा आवासीय प्रमाण-पत्र शामिल है।
बोकारो जिला जनसंपर्क कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 24 फरवरी को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोमिया, 25 फरवरी को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चास, 27 फरवरी को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नावाडीह, 28 फरवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नावाडीह, एक मार्च को रामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पेटरवार, 3 मार्च को चास नगर निगम चास, 4 मार्च को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्दनकियारी, 5 मार्च को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिण्ड्राजोरा, 6 मार्च को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फुसरो (बेरमो), 7 मार्च को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिरा चास, 8 मार्च को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चतरोचट्टी (गोमिया), 10 मार्च को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चतरोचट्टी, टुपरा (चास), 11 मार्च को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जरीडीह, 12 मार्च को शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेक्टर छह बोकारो स्टील सिटी, 15 मार्च को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पेटरवार, 17 मार्च को सदर अस्पताल बोकारो तथा 18 मार्च को प्रखंड कार्यालय परिसर चंद्रपुरा में दिव्यांगता जांच एवं पेंशन शिविर का आयोजन किया जायेगा।
97 total views, 21 views today