प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत में शिक्षा निसहाय दिव्यांग कल्याण ट्रस्ट द्वारा 16 जुलाई को बैठक आयोजित किया गया। बैठक में ट्रस्ट से जुड़ी सदस्याओं को सभा में बोलने का प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक अजीत रविदास, सहयोगी नरेश कपरदार के नेतृत्व में उपस्थित प्रायः सभी सदस्यों को शालीन तरीके से अपनी बातो को रखने की सीख दिया गया।
इस संबंध में संस्था के संस्थापक रविदास ने बताया कि विधवा, एकल, निसहाय महिलाओं को खास आयोजनो में कुछ न कुछ बोलना आवश्यक हो जाता है। इसलिए बोलचाल में इन्हे परिपक्व करना जरूरी है। मौके पर अंजू देवी, लाखो देवी, जितेंद्र घासी, अर्जुन रजवार सहित संस्था से जुड़ी सत्तर से अधिक महिलाएं उपस्थित थी।
146 total views, 1 views today