प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली में संचालित शिक्षा निसहाय दिव्यांग कल्याण ट्रस्ट की साप्ताहिक बैठक 14 मई को चलकरी एवं अंगवाली में आयोजित किया गया। बैठक में कई समस्याओं के निदान के प्रति सहमति जताई गई।
जानकारी के अनुसार चलकरी स्थित अंसारी मुहल्ला में अध्यक्ष जूही प्रवीण एवं अंगवाली स्थित पूर्व विद्यालय भवन में कमली देवी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। दोनो जगह ट्रस्ट के संस्थापक अजीत रविदास के नेतृत्व में संचालन सहयोगी नरेश कपरदार ने किया।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक रविदास ने कहा कि ट्रस्ट के पंजीयन संबंधी प्रक्रिया जारी है। इस अवसर पर चलकरी में नेजाम अंसारी, सोहाना बीवी, रेहाना बीवी, अहमद रजा, अजमेरून खातून, जरीना, मुख्तार अंसारी, यशोदा देवी, जसवा देवी सहित इक्यावन सदस्य तथा अंगवाली में सावित्री देवी, अंजू देवी, कमली देवी, शांति देवी, बुलुआ देवी, जितेंद्र घासी, अर्जुन रजवार सहित पचपन सदस्यगण उपस्थित थे।
165 total views, 1 views today