विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आसपास के ग्रामीण इलाकों से आये दर्जनों रहिवासियों का दिव्यांगता जांच किया गया।
जानकारी के अनुसार गोमियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Gomian Community Health Center) में 25 नवंबर को दिव्यांगों की भीड़ देखी गई। सभी अपने दिव्यांगता प्रमाण पत्र पाने के लिए इस शिविर में अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाते हुए अपने जरूरी कागजात को जमा किए।
शिविर में दूरदराज से आये हुए दिव्यांग एवं उनके परिजन अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। सभी ने धैर्य का परिचय देते हुए अपनी अपनी बारी का इंतजार कर अपना परीक्षण करवाया।
इस संबंध में दूर दराज के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र से आये दिव्यांग जनों ने बताया कि उन्हें आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जंगली क्षेत्र होने के कारण हाथियों का सामना करना खतरा बना रहता है।
इस संबंध में दिव्यांग प्रकोष्ठ के गोमियां प्रखंड अध्यक्ष चिंतामन महतो ने बताया कि शिविर में करीब ढाई सौ के ऊपर दिव्यांगों की जांच किया गया। जहां दिव्यांगों को दिक्कत हो रही थी वहां स्वयं चिंतामन महतो उनकी फार्म को कलेक्ट कर दिव्यांगों का कार्य कर रहे थे।
218 total views, 1 views today