एस.पी.सक्सेना/बोकारो (Bokaro)। बोकारो जिला के हद में बेरमो विधानसभा क्षेत्र के पेटरवार प्रखंड के चपरी पंचायत सचिवालय भवन में 12 अक्टूबर को पूर्व जिला स्तरीय दिव्यांग ब्रांड आईकॉन रमेश कुमार यादव ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। मतदाता जागरूकता के तहत दिव्यांग, 80 प्लस एवं पीडब्ल्यूडी मतदाता को अपना मत देने हेतु जागरूक किया गया।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में पूर्व जिला स्तरीय दिव्यांग ब्रांड आईकॉन रमेश कुमार यादव ने सभी मतदाताओं को आगामी 03 नवंबर को होने वाले बेरमो विधानसभा उपचुनाव में सभी उपस्थित पीडब्ल्यूडी मतदाता एवं वृद्ध व्योश्री मतदाता को अपना मत देने के लिए जागरूक किया। साथ ही उन्हें बताया कि जो शारिरिक रूप से सक्षम हैं एवं मतदान केंद्र में जा सकते हैं। वैसे मतदाताओं को मतदान केंद्र जाकर मत अवश्य देना है। वैसे मतदाता जो स्वयं नही जा सकते है उनके लिए जिला प्रशासन की ओर से वाहन की व्यवस्था किया गया है। जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाल विकास परियोजना की महिला पर्यवेक्षिका कविता कुमारी सहित बीएलओ, सेविका, सहायिका आदि उपस्थित थे।
300 total views, 1 views today