प्रहरी संवाददाता/मुंबई। धारविकरों के लिए खुशखबरी है। भाजपा (BJP) की धारावी विधानसभा-चुनाव प्रमुख दिव्या ढोले ने धारविकरों से अपील की है। उन्होंने कहा है कि आगामी चुनाव के मद्देनजर धारविकरों को निर्वाचन मतदाता सत्यापन एवं नये मतदाता पंजीकरण समय रहते करा लेना चाहिए। इसके लिए ऑनलाइन सुविधाएं उपलब्ध कराया है। इसके जरिये महाराष्ट्र ऑनलाइन मतदाता सूची 2023 में पंजीकृत कराया जा सकता है।
गौरतलब है कि धारावी विधानसभा-चुनाव प्रमुख दिव्या ढोले ने धारविकरों से अपील किया है कि आपका और आपके परिवार के सदस्यों, दोस्तों या पड़ोसियों की उम्र यदि 18 वर्ष से अधिक है तो महाराष्ट्र ऑनलाइन मतदाता सूची 2023 में पंजीकृत है या नहीं, इसके लिए https://ceoelection.maharashtra.gov.in/search/किया जा सकता है। वहीं अगर नहीं है तो अपना नाम मतदाता सूची में ऑनलाइन पंजीकरण भी कराया जा सकता है, इसके लिए
https://voters.eci.gov.in/के जरिये ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
539 total views, 1 views today