मीजिया 87 अंक के साथ ऑल ओवर चैम्पियन, दुर्गापुर अंडाल उप विजेता
राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी की ओर से बोकारो जिला के हद में बोकारो थर्मल क्लब मैदान में आयोजित दो दिवसीय 47वां अखिल घाटी खेल कूद प्रतियोगिता 21 फरवरी को संपन्न हो गया। इस प्रतियोगिता में मीजिया थर्मल की टीम ने 87 अंक लाकर ऑल ओवर चैम्पियन बनी। वहीं दुर्गापुर की टीम 36 अंक लाकर उप विजेता रही है।
प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग के एकल में सुमित कुमार गौरव और महिला वर्ग में प्रमिता चंद्रा को सर्वेंश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार का खिताब से सम्मानित किया गया।
ऑल वैली खेलकूद प्रतियोगिता में मेजबान बोकारो थर्मल के अलावा दुर्गापुर अंडाल, चंद्रपुरा, कोलकाता, मीजिया, मैथन के खिलाड़ियों ने भाग लिए। एथलेटिक्स मीट में 1500, 800, 400, 200, 100 मीटर दौड़, लंबी कूंद, डीस्कस थ्रो, ऊंची कूद, जैबलीन थ्रो, शॉटपुट आदि शामिल किया गया था।
एथलेटिक्स मीट में मेजबान बोकारो थर्मल की टीम को 30, चंद्रपुरा को 29, मैथन को 15 अंक मिला। मुख्यालय टीम को एक अंक भी नसीब नहीं हुआ। पुरस्कार वितरण के उपरांत स्कूली छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
विजेता टीम को डीवीसी बोकारो थर्मल के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान आंनद मोहन प्रसाद, चीफ इंजीनियर एस भट्टाचार्य, एस बद्रा, उप महाप्रबंधक बीजी होलकर, सीआईएसएफ के डिप्टी कंमाडेट बिरेन सेठी ने विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं सील्ड देकर संयुक्त रूप से सम्मानित किया।
इस अवसर पर अशरफ नदीम, बिनय कुमार, शाहीद एकराम, रमेश कुमार, विकास विश्वास, हेमनारायण राय, दीनानाथ शर्मा, रवि सिन्हा, आरती रानी, प्रणामिता चंद्रा, रामलाल पासवान, शाहिद अकरम, सुब्रतो पॉल, राजेश कुमार, एच अनुग्रह, राम नारायण, सुशील कुमार का सराहनीय योगदान रहा।
139 total views, 1 views today