प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने 30 मई को संरक्षा क्षेत्र में मई माह में विशिष्ट कार्य करने वाले मंडल के कुल 7 रेल कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सारण जिला के हद में स्थित सोनपुर मंडल कार्यालय सभागार में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक द्वारा कर्मियों को सम्मानित किया गया। सोनपुर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि रेलवे का परिचालन पूरी तरह संरक्षा के मानकों के तहत हो।
साथ हीं रेल यात्रियों के लिए पुरी तरह सुरक्षित हो सके, इसके लिए सोनपुर मंडल का संरक्षा विभाग लगातार प्रयासरत रहता है। इसके लिए समय- समय पर रेल खंडों का निरीक्षण किया जाता है तथा संरक्षा से जुड़े कर्मचारियों की काउंसलिंग की जाती है। उनके कार्यों को जांचा परखा जाता है।
उन्होंने बताया कि इसी क्रम में 3) मई को मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने मंडल कार्यालय सभागार में आयोजित समारोह में संरक्षा के क्षेत्र में मई माह में विशिष्ट कार्य करने वाले मंडल के कुल 7 रेल कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत व् सम्मानित किया।
बताया कि सम्मानित होनेवाले कर्मचारी वे हैं जिन्होंने अपने कार्य के दौरान समय- समय पर न सिर्फ अतिरिक्त तत्परता दिखाई थी, बल्कि अपनी सूझबूझ तथा तत्क्षण कार्यवाही से रेलवे की संरक्षा को बढ़ावा दिया था।
मंडल रेल प्रबंधक ने की कर्मियों की सराहना
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक सूद ने सभी पुरस्कृत कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की तथा आगे भी इसी तरह कर्तव्य परायणता से कार्य करते रहने के साथ ही अपने साथी कर्मचारियों को भी इसी तत्परता से कार्य करने के लिए अभिप्रेरित करने की सलाह दी।
175 total views, 1 views today