एस.पी.सक्सेना/बोकारो। उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल हजारीबाग के आयुक्त कमल जॉन लकड़ा ने 28 नवंबर को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट का दौरा किया।
आयुक्त गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोमियां कपिल कुमार आदि ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
गेस्ट हाउस में आयुक्त छोटा उत्तरी नागपुर प्रमंडल हजारीबाग लकड़ा ने निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विशेष मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के तहत प्राप्त आवेदनों का सुपर चेकिंग किया।
आयुक्त (Commissioner) ने अनुमंडल क्षेत्र में विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार से ली।
उन्होंने विभिन्न तरह के प्राप्त प्रपत्रों की जानकारी ली। मौके पर गोमिया प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर आयुक्त ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश पदाधिकारियों को दिया।
187 total views, 1 views today