प्रधान सहायक सहित तीन अनुपस्थित कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई का डीएम को निर्देश
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त गोपाल मीणा ने 19 मार्च को सारण जिला के हद में नगरा अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में अंचल कार्यालय के तीन कर्मी अनुपस्थित पाये गये। बताया जाता है कि प्रमण्डलीय आयुक्त के निरिक्षण के क्रम में नगरा अंचल के सहायक प्रशासी पदाधिकारी (प्रधान सहायक) मनोज कुमार तथा अंचल अमीन संजीत कुमार एवं अजय कुमार यादव अनुपस्थित पाये गये।
जिनके विरूद्ध कार्रवाई के लिये जिलाधिकारी सारण को निर्देश दिया गया। आयुक्त मीणा ने उपस्थिति पंजी, अतिक्रमण वाद पंजी, भू-बंदोबस्त पंजी, वासगीत पर्चा पंजी, भू-दान पंजी, भू-संपरिवर्तन पंजी, लोकसभा-विधानसभा प्रश्नोत्तरी पंजी आदि का बारीकी से अवलोकन किया। दाखिल खारिज एवं परिमार्जन के निष्पादन की भी समीक्षा की गई। निरीक्षण के क्रम में कार्यालय में स्वस्थ्य कार्य संस्कृति को बनाये रखने को लेकर उन्होंने अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया।
76 total views, 2 views today