पानी भरे खदान से गोताखोरों ने निकाला टांगी

गौतखोरों को चौथी बार के प्रयास में मिली सफलता

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो थाना क्षेत्र के सुभाष नगर रांची धौड़ा निवासी सीसीएल कर्मी मंशा पातर उर्फ मंजीत के हत्या के आरोपियों के बयान के आधार पर गांधीनगर थाना पुलिस द्वारा बीते 16 दिसंबर को डीवीसी माइंस मैदान के निकट पानी भरे माइंस में टांगी खोजने के लिए फिर जरिडीह बाजार के गोताखोरों को उतारा गया।

बताया जाता है कि गोताखोर दोपहर लगभग एक बजे चुंबक लेकर खदान में उतरे। काफी मशक्कत के बाद दोपहर साढ़े तीन बजे एक टांगी को बरामद करने में गोताखोरों को सफलता मिली। हालांकि इस हत्या में गिरफ्तार अभियुक्तों ने दो टांगी से हत्या कर टांगी को खदान में फेंकने का बयान दिया है।

गांधीनगर पुलिस और इस हत्या के अनुसंधानकर्ता संदीप कुजुर काफी मेहनत कर रहे हैं। चार बार गोताखोरों को ठंड के बावजूद चौथी बार पानी भरे खदान में उतारा गया।

ट्यूब के सहारे पानी में उतरे जरीडीह बाजार रांची धौड़ा निवासी गोताखोर गुड्डू भुइयां पिता विजय भुइंया को पानी में चुंबक के सहारे टांगी मिला। दूसरे ट्यूब पर बेरमो स्टेशन के रहने वाले राजेश कुमार साहनी पिता स्व. रामाशीष साहनी के अलावा गोताखोरों की टीम में राजेंद्र कुमार निषाद, विजय निषाद, भूलन निषाद, मांझी निषाद, राजेश निषाद, चीकू निषाद, सुजीत साहनी, विजय निषाद आदि शामिल थे।

इस मौके पर गांधीनगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक संदीप कुजुर, सहायक अवर निरीक्षक राजेश कुमार क्षेत्री सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे। अनुसंधानकर्ता कुजुर ने कहा कि मृतक मंशा पातर के हत्या में उपयोग किया गया टांगी बरामद करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। यह वही टांगी है या नहीं एफएसएल जांच के लिए रांची भेजा जाएगा।

मौके पर मृतक मंशा पातर उर्फ मंजीत पातर के परिजन सोमरा मुंडा, देव कुमार पातर, शिव कुमार पातर, करमा मुंडा, भतीजी पुष्पा कुमारी सहित काफी संख्या में रहिवासी उपस्थित थे।

बता दें कि सुभाष नगर रांची धौड़ा निवासी सीसीएल कर्मी मंजीत उर्फ मनसा की हत्या बीते 28 फरवरी को उसकी पत्नी रेणुका देवी की साजिश पर उसके प्रेमी करण कुमार डोम, राजू कुमार, बिनोद भुइयां उर्फ चरका भुइयां और राहुल ठाकुर ने कर दिया था।

पकड़े जाने के बाद आरोपियों ने गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत डीवीसी बेरमो माइंस के निकट बंद पानी भरे खदान में फेंकने का बयान दिया था। उक्त सभी आरोपी जेल में बंद हैं।

गांधीनगर थाना क्षेत्र के बारीग्राम में 1 मार्च की अहले सुबह सड़क किनारे मिले बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाषनगर रांची धौड़ा निवासी सीसीएल कर्मी मंजीत पातर उर्फ मंशा का शव मिला था। मंजीत पातर का एक 12 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार व एक 7 वर्षीय पुत्री अंशी कुमारी है।

 125 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *