नंद कुमार सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो थाना क्षेत्र के सुभाष नगर रांची धौड़ा निवासी सीसीएल कर्मी मंजीत उर्फ मंशा पातर के हत्या के आरोपियों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर गांधीनगर पुलिस ने 6 दिसंबर को गोताखोरों को उतारा।
पुलिस ने डीवीसी माइंस के मैदान के निकट पानी भरे माइंस में टांगी खोजने के लिए जरिडीह बाजार के गोताखोरों को उतारा। चुंबक के सहारे हत्या में उपयोग किए गए टांगी की जगह बहुत से छोटे-छोटे लोहे पानी से निकाले गए। काफी परिश्रम के बाद ठंड के कारण गोताखोरों को टांगी बरामद नहीं हो सका। अब गोताखोर आगामी 8 दिसंबर को पुनः पानी भरे माइंस में उतरकर टांगी खोजने का प्रयास करेंगे।
गोताखोरों में राजेंद्र कुमार निषाद, विजय निषाद, भूलन निषाद, मांझी निषाद, राजेश निषाद, चीकू निषाद, श्याम निषाद आदि शामिल थे।
मौके पर गांधीनगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक संदीप कुजुर, इंद्र लाल राय, उमेश शर्मा के अलावा मृतक पातर के परिजन सोमरा मुंडा, देव कुमार, रामनाथ मुंडा, करियो मुंडा, भतीजी पुष्पा कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।
बता दें कि, सुभाष नगर रांची धौड़ा निवासी सीसीएल कर्मी मंजीत उर्फ मनसा की हत्या बीते 28 फरवरी को उसकी पत्नी रेणुका देवी की साजिश पर उसके प्रेमी करण कुमार डोम, राजू कुमार, बिनोद भुइयां उर्फ चरका भुइयां और राहुल ठाकुर ने टांगी से कर दिया था।
आरोपियों के अनुसार गांधीनगर थाना क्षेत्र के हद में डीवीसी बेरमो माइंस के बंद पानी भरे माइंस में उक्त टांगी को आरोपियों द्वारा फेक दिया गया था। पुलिस ने हत्या में उपयोग किए गए दो टांगी को बरामद करने के लिए गोताखोरों को उतारा था।
मृतक मंजीत उर्फ मंशा की पत्नी रेणुका देवी से पैसे और टांगी लेकर डीवीसी बेरमो माइंस के निकट उक्त लोगों ने मंजीत उर्फ मंशा को शराब पीने के लिए उक्त स्थल पर लाकर दो टांगी से हत्या कर टांगी को बंद माइंस के पानी में फेंकने के बयान के आधार पर टांगी खोजने का प्रयास किया गया। उक्त सभी आरोपी जेल में बंद हैं।
177 total views, 1 views today