अपनो के साथ दूसरों की सुरक्षा हेतु अनिवार्य रूप से पहनें मास्क-डीटीओ
प्रहरी संवाददाता/सरायकेला खरसावां। सरायकेला खरसावां जिले (Sraykela kharsavan district) में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए 7 अप्रैल को जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन (Dinesh Ranjan) ने सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर विशेष मास्क चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बस, ऑटो एवं कार का विशेष रूप से जांच किया गया। निरीक्षण क्रम में लोगों को कोविड नियमों के अनुपालन व मास्क के उपयोग के प्रति सतर्क-सजग व सावधान किया गया।
इस दौरान डीटीओ रंजन ने बस, ऑटो एवं कार में सफर कर रहे सभी लोगों से कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु सभी एहतियातो जैसे फेस मास्क एवं शारीरिक दुरी के साथ साफ सफाई का अनुपालन करने का आग्रह किया। डीटीओ रंजन द्वारा बिना मास्क पहने लोगों को मास्क देकर उन्हें जागरूक किया गया एवं कहा गया कि वर्तमान में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हम सभी को अत्यंत सजग व सावधान रहने की आवश्यकता है। इसके लिए आवश्यक है कि सभी लोग साफ-सफाई, मास्क, सेनेटाईजर एवं सामाजिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करें एवं दूसरों को भी ऐसा करने हेतु प्रेरित करें। इससे हम कोरोना वायरस से स्वयं का एवं अपने परिवार का बचाव कर सकते हैं। हमारी थोड़ी सी भी लापरवाही हमारे लिए व हमारे समाज के लिए घातक सिद्ध हो सकता है।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया की नगर पंचायत सरायकेला क्षेत्र में कोर्ट मोड़, विरसा चौक बस स्टैंड में विशेष मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमे बड़े वाहनों जैसे बस, ऑटो एवं कार में सफर कर रहे लोगो का मास्क चेकिंग किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान सभी सात लोगो से मास्क नहीं पहनने पर 3500 रूपये फाइन के रूप में रूपये वसुला गया। साथ ही सभी मानको का जाँच करते हुए नियमानुसार दो बस के विरुद्ध कार्रवाई की गई। जिसमें एक बस को सीज एवं एक बस को ब्लैकलिस्टेड किया गया।
345 total views, 1 views today